Skip to content

मंदिर हसौद इलाके में लूटपाट, 5 आरोपी गिरफ्तार..

रायपुर। मंदिर हसौद इलाके में लूटपाट करने 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। ईशु यादव ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 19.03.2025 को अपने बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन वाय/2642 से सिलयारी से अपने घर मंदिर हसौद जा रहा था, कि दोपहर करीबन 14.30 बजे चंदखुरी बस्ती हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था तभी एक मो0सा0 में सवार अज्ञात तीन व्यक्ति आये और प्रार्थी को बिना कारण के गाली गलौच देने लगे, प्रार्थी द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे अपने मो0सा0 मंे बैठाकर चंदखुरी फार्म यादव भवन के पास लाकर हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके बजाज प्लेटिना मोटर सायकल एवं जेब मंे रखें 3000/- रूपये नगदी रकम तथा मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 111/25 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र करने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर लूट के पुराने आरोपियों की भी तस्दीक कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा, जो अपराधिक प्रवृत्ति का है तथा पूर्व मंे भी आबकारी एक्ट, मारपीट एवं अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 05 साथियों के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी योगेश साहू, सतीश यादव उर्फ सत्या तथा विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को पकड़ा गया। पूछताछ में सभी आरोपियों/अपचारियों द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर सभी पांचो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन वाय/2642, नगदी रकम 1800/-रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग स्प्लेण्डर मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर पांचो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।आरोपी प्रेम उर्फ अंगलेश्वर पूर्व में भी थाना मंदिर हसौद से आबकारी एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है। प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी, प्रेम उर्फ, योगेश साहू, सतीश यादव उर्फ सत्या।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.