रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी इन के कारण छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संस्थान ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने लगातार बढ़ते तापमान और गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार, अब स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं । इसके साथ ही दो पाली में चलने वाले स्कूलों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में स्कूलों की दूसरी पाली अब 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच संचालित होगी।
बता दें कि,छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संस्थान ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) और कमिश्नर को पत्र लिखे गए हैं। वहीं जारी किए गए आदेश का उद्देश्य सभी स्कूली बच्चों को प्रचंड गर्मी से बचाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।