CG Principal suspended : काम में लापरवाही और मनमानी पर कोटा एसडीएम ने प्रधानपाठक को किया निलंबित

बिलासपुर। पिछले कुछ समय से लगातार जिला शिक्षा विभाग के द्वारा काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के प्रधान पाठक को काम में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एसडीएम कोटा की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

बताया जा रहा है कि शिव तराई का प्रधान पाठक बहादुर सिंह काम में लापरवाही और मनमानी करता था जिसकी वजह से लगातार इसकी शिकायतें जिला शिक्षा विभाग के पास पहुंच रही थी। जिसके बाद सोमवार को रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।

पिछले दिनों भी जिला शिक्षा विभाग ने इसी तरह की कार्रवाई कर विभाग में कसावट लाने की कोशिश की है, उम्मीद है कि इस तरह की कार्रवाई से आने वाले समय में शिक्षा विभाग में कसावट आएगी और सभी शिक्षक अपने काम को बखूबी निभाएंगे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.