दिल्ली के लिए रवाना हुए सांसद राहुल गांधी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की अपनी ऐतिहासिक एक दिवसीय यात्रा के दौरान सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद सांसद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मौजूद मंत्री गणों से विदाई ली। माना विमानतल से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।

इसके पहले राहुल गांधी रायपुर में दिनभर कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत की। इसके साथ ही सेवाग्राम आश्रम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। राहुल गांधी ने मजदूरों के साथ बैठकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भी जायका लिया।         

ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर को सीधी आर्थिक मदद देने वाला छत्तीसगढ़ बना देश का पहला राज्य बन गया है। सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ को चार ऐतिहासिक सौगातें दी। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया गया। 3.55 लाख भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के खाते में पहली किश्त की राशि अंतरित की गई। भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को तीन किश्तों में सालाना 6 हजार रूपए की आर्थिक मदद मिलेगी। एक वर्ष में कुल 212 करोड़ रूपए की सहायता मिलेगी। राहुल गांधी ने सेवाग्राम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखी साथ ही राजीव युवा मितान क्लब योजना शुभारंभ किया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.