आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार जारी : मधु यादव

महासमुंद। आम आदमी पार्टी विधानसभा महासमुंद के संगठन मंत्री मधु यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरे विधानसभा में संगठन विस्तार के लिए लगातार दौरा कर रहे है,इसी कडी में आज आम आदमी पार्टी महासमुंद के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर विधानसभा प्रभारी संजय यादव,विधानसभा संगठन मंत्री मधुयादव,विधानसभा कोषाध्यक्ष श्रवण ध्रुव,ब्लाक उपाध्यक्ष बी डी वर्मा,के द्वारा महासमुंद विधानसभा का संगठन निर्माण हेतु दौरा किया गया। जिसके तहत ग्राम जोरातराई में ब्लाक स्तर की बैठक ली गई जहा पर आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए, संगठन का निर्माण के लिए चर्चा किया गया।

Chhattisgarh Crimes

जिसके तहत् विभिन्न गॉव से आए हूए कार्यकर्ताओ को जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर द्वारा मंडल अध्यक्ष एवं बूथ का प्रभार नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया गया,जिसके तहत् पूरन बघेल बूथ अध्यक्ष जोरातराई,खेमलाल धीवर बूथ उपाध्यक्ष,ठाकुर राम यादव ग्राम अध्यक्ष,महेश कुमार बघेल ग्राम उपाध्यक्ष,कुमार यादव बूथ अध्यक्ष तुरेंगा,राकेश कुमार दीवान बूथ उपाध्यक्ष तुरेंगा,अगेश्वर यादव मंडल उपाध्यक्ष,रामलाल ध्रुव ग्राम अध्यक्ष उल्बा,को नियूक्ति पत्र प्रदान कर प्रभार दिया गया। इस अवसर पर उमेश बरिहा,गौरसिंग यादव,पलटन यादव,दशोदा यादव,रजनी यादव,कछारडीह से संतु यादव,चौत राम कैवर्थ, कमल लोचन पटेल,परमानंद ध्रुव,राय सिंग यादव, श्यामलाल कैवर्थ, गोंगल से ईश्वरदास साहू,सरेकेल से हरदीप वैष्णव, सालिकराम बघेल,भुखन लाल साहू,झलप से मोहन अग्रवाल समेत सैकडों ग्रामिणो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.