पुणे। एक शख्स ‘पुष्पा’ फिल्म से इतना इंस्पायर हो गया कि वह लाल चंदन की स्मलिंग करने लगा। लेकिन उसका ये गैरकानूनी काम टीक नहीं सका। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले का है। मिली जानकारी के अनुसार यासीन इनायथुल्ला नाम का आरोपी कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जा रहा था। पुलिस को पहले ही सूचना मिल गई थी कि ट्रक में लालचंदन लाया जा रहा है।
ऐसे में जैसी ही आरोपी सांगली पहुंचा, उसे मेराज नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि आरोपी हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा फिल्म से प्रेरित था। उसने अपने ट्रक में लाल चंदन तो रखा ही था, लेकिन इसके अलावा पुलिस को चकमा देने कई फल के डिब्बे भी ऊपर रख दिए थे। आरोपी चोरी-छिपे 2 करोड़ 45 लाख रुपए का लालचंदन ले जाया जा रहा था।