पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पत्नी के साथ पहुंचे मेकाहारा अस्पताल, दोनों ने ली वैक्सीन की बूस्टर डोज

रायपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के 9 माह बाद 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है. वहीं कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और उनकी पत्नी वीणा सिंह ने मेकाहारा अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन की बूस्टर डोज ली.


वहीं बूस्टर डोज लेने के बाद डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के 9 माह बाद बूस्टर डोज लगवाने आया हूं. बूस्टर डोज 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रही है. इसे आने वाले समय में सभी को लगाया जाएगा. आज परिवार सहित आकर हमने बूस्टर डोज लगवाया है. इसका अच्छा असर देश में दिखा है. जिन भी लोगों ने दोनों डोज लगवाने के बाद बूस्टर डोज लगवाई है. उन्हें कोरोना संक्रमण का बहुत कम खतरा हुआ है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *