NIELIT का नया केंद्र नवा रायपुर में…छत्तीसगढ़ की तकनीकी शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की तकनीकी शिक्षा और डिजिटल कौशल विकास को मजबूती देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में नवा रायपुर अटल नगर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के अत्याधुनिक केंद्र की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई है।
सरकार द्वारा इस संस्थान के लिए ग्राम तेंदुआ स्थित लेयर-2 क्षेत्र में 10.023 एकड़ भूमि निःशुल्क आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। यह जमीन नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से लीज़ पर NIELIT को सौंपी जाएगी, जिसकी लागत राज्य शासन द्वारा वहन की जाएगी।

NIELIT, जो भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है, हाल ही में डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त कर चुका है। यह संस्थान अब छत्तीसगढ़ में स्थायी केंद्र स्थापित कर इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और डिजिटल स्किल्स के क्षेत्र में युवाओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण देगा।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *