भारत की युवा ब्रिगेड टीम ने रचा इतिहास, दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को बनाया वर्ल्ड चैम्पियन…

भारतीय क्रिकेट युवा ब्रिगेड टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया एक बार फिर विश्वविजेता बन चुकी है. वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप को भारत ने जीत लिया है, इसके साथ ही इंडियन टीम ने पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपने नाम की है. कप्तान यश धुल की अगुवाई में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और इंग्लैंड की टीम को फाइनल में 4 विकेट से हरा दिया.

इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए.मैच के आखिरी दौर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रनों की जोरदार रफ्तार बढ़ा दी. टीम इंडिया के दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को विश्व विजेता घोषित कर दिया. ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ भारत को 50 ओवर के विश्व कप में विजेता बनाया था.

बता दें,कप्तान यश धुल की अगुवाई में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और इंग्लैंड की टीम को फाइनल में 4 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, टीम इंडिया का पहला विकेट दूसरी बॉल पर ही गिर गया था, लेकिन उसके बाद हरनूर सिंह और शेख रशीद ने पार्टनरशिप की. इसके बाद टीम इंडिया को 95, 97 के स्कोर पर लगातार दो झटके लगे.

लेकिन अंत में निशांत सिद्धू, राज बावा और फिर दिनेश बाना के शानदार कैमियो के दम पर टीम इंडिया वर्ल्ड चैम्पियन बन गई. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया और इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बनाया.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *