रायपुर: राजधानी रायपुर से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर करीब चार साल तक दुष्कर्म किया। महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र का है।

खमतराई निवासी 26 वर्षीय युवती की साल 2017 में आरोपी रोशन तांडी से मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया और उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवक ने करीब चार साल तक युवती से दुष्कर्म किया। अब युवती ने जब शादी के लिए कहा तो आरोपी युवक ने शादी से इनकार कर दिया है। जिसके बाद युवती ने इस बात की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।












