अब राजेश मूणत की बढ़ सकती है मुश्किलें, TI और आरक्षक ने की शिकायत…पीड़ित युवकों ने भी की शिकायत…

रायपुर। राजधानी में चल रहे काले झंडे के विवाद और विवाद के बाद बीजेपी का प्रदर्शन विधानसभा थाने से तो समाप्त हो गया. लेकिन दूसरी ओर जिस व्यक्ति के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. वह व्यक्ति आज गंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर पूर्व मंत्री समेत भाजपा कार्यकर्ताओ के खिलाफ एफआईआर की मांग की है.

पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत सात के खिलाफ गंज थाने और विधानसभा थाने में लिखित शिकायत दी गई है। इन शिकायतों में गंज थाने में दी गई आवेदन में पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत अन्य के खिलाफ एट्रोसिटी की धाराएँ जोड़ने संबंधी बात लिखते हुए आरोप लगाया गया है। यह आवेदन राजेश छेदइया नामक युवक की ओर से दिया गया है। यह युवक उन युवकों में शामिल था जो मंत्री रुद्र गुरु से मिलने गए थे और उनसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी।
वहीं विधानसभा थाने में आरक्षक सत्येंद्र प्रधान और टीआई गिरीश तिवारी की ओर से पृथक आवेदन दिए गए हैं।

आरक्षक सत्येंद्र प्रधान ने अपने आवेदन में मोबाइल लूटने डाटा डिलीट करने मोबाईल तोड़ने और मारपीट का आरोप लगाया है।यह शिकायत नामजद के साथ नामजद के सहयोगियों के विरुध्द है।टीआई गिरीश तिवारी के आवेदन में पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत सात अन्य हैं जिनमें राजेश मूणत के अतिरिक्त दो नामजद का ज़िक्र है। इस आवेदन में आवेदक ने खुद और स्टाफ के उपर मारपीट कर हमला किए जाने का ब्यौरा दिया है।

इधर राजेश मूणत को आज पंडरी स्थित अस्पताल ले ज़ाया गया, जहां उनका मुलाहिज़ा हुआ। राजेश मूणत ने डीजीपी को संबोधित आवेदन में खुद और कार्यकर्ताओं पर टीआई गिरीश तिवारी और क्राइम ब्रांच पर आरोप लगाते हुए लिखा गया था कि उनके तथा शुभांकर द्विवेदी के साथ मारपीट की गई है।
राजधानी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि, मुलाहिज़ा में चिकित्सक ने किसी भी चोट को नहीं पाया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *