तेंदुआ खाल की तस्करी करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। धमतरी जिले के पुलिस को मुखबिर के जरीए सूचना मिली की गरियाबंद जिले के मैनपुर शोभा क्षेत्र के दो ग्रामीण एवं एक सिहावा धमतरी क्षेत्र के ग्रामीण कुल तीन लोग वन्यप्राणी तेंदुआ की खाल बेचने की फिराक मे है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल, एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह,थाना प्रभारी नगरी को सूचना की तस्दीक कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी नगरी एवं सायबर की टीम ने तत्काल मुखबिर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुए। उक्त टीम के द्वारा गवाहों के साथ मुखबिर के बताए स्थान नगरी से धमतरी रोड ग्राम डोंगाडुला तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस को आते देख तीन संदेही व्यक्ति भागने लगे, जो अपने हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी रखा था।


पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। 03 लोग एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में वन्य प्राणी तेन्दुआ का खाल रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे है की सूचना तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचा जहां पुलिस को देखकर तीनो भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर तीनों व्यक्ति अपना -अपना 01. बुद्धराम मरकाम पिता स्व 0 घासीराम उम्र 45 वर्ष साकिन गाजीमुड़ा थाना शोभा जिला गरियाबंद, 02. धनसाय नेताम पिता स्व० पुरषोत्तम नेताम उम्र 34 वर्ष साकिन भीरागांव थाना सिहावा जिला धमतरी, 03 . बंशी लाल मरकाम पिता स्व०बरन सिंह मरकाम उम्र 45 वर्ष साकिन शीतलापारा शोभा थाना शोभा जिला गरियाबंद छ . ग . का रहने वाला बताये जिनका तलाशी लिये जाने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में एक वन्य प्राणी तेन्दुआ का खाल रखा मिला जिसे जप्त किया गया तीनो आरोपियों द्वारा अवैध रूप से वन्य प्राणी तेन्दुआ खाल रखा पाये जाने से उक्त उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध 9, 39 ( 1 ) ( 2 ) 51,52 वन्य प्राणी संरक्षण अधि.एवं 03 लोक सम्पत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जिनको माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड हासिल किया गया।

इस कार्यवाही इनका रहा योगदान
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक कोमल नेताम , निरीक्षक भावेश गौतम , उप निरीक्षक नरेश बजारे , सउनि जी ० एस . राजपूत आरक्षक योगेश ध्रुव , शंकर दयाल त्रिपाठी , आनंद कटकवार , झमेल सिंह , धीरज डडसेना , कमल जोशी धरमवीर राजपूत , रूपेन्द्र साहू , राजू लाठेवाल का विशेष योगदान रहा ।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *