प्रदेश में तेंदुए के शिकार के बढ़ रहे मामले, शिकारियों ने काटे पंजे, निकले दांत…

बिलासपुर: वन्य प्राणियों की तस्करी के मामलो में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले दिनों हमने आपको जानकारी दी थी की धमतरी में तीन तस्करों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया था. और अब एक और खबर सामने आ रही है. जहाँ, बिलासपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत सोठी सर्किल के बिटकुला बीट में शिकारियों ने एक नर तेंदुआ को मौत के घाट उतार दिया है। शिकार के साथ नाखून निकालने के लिए चारों पंजों को ही काटकर ले गए। दांत व पूंछ भी गायब हैं।

हैरानी वाली बात ये है, की जंगल के अंदर इतनी बड़ी घटना हो गई पर रखवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। दो दिन बाद सोमवार को जब किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना दी तो स्थानीय रहवासियों में हड़कंप मच गया। पर इसके बावजूद, अफसरों को घटना स्थल तक पहुंचने में शाम हो गया। अंधेरा होने की वजह से जांच नहीं हो पाई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृत तेंदुआ उम्र सात से आठ साल है। घटना दो से तीन दिन पहले की है। स्थानीय एक ग्रामीण अमृत टंडन स्वजन के साथ सोमवार सुबह लकड़ी एकत्र करने के लिए जंगल गया था। इसी बीच उसे बदबू आई। थोड़ी दूर में उसे एक तेंदुआ मृत अवस्था में दिखा। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। इसके बाद अधिकारी से लेकर कर्मचारी सकते में आ गए। शाम छह बजे के लगभग घटना स्थल पहुंचे।

हालांकि संबंधित सर्किल व बीट के कर्मचारी घटनास्थल पहुंच गए थे। इस दौरान अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार करते रहे। मृत तेंदुआ को देखने से पता चल रहा है कि मामला शिकार का है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *