BREAKING NEWS : आज से 100% उपस्थिति का है फरमान, प्रदेश में मिले 1300 मरीज, 14 की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय से लेकर सभी विभागों में 100% उपस्थिति के साथ कार्यादेश जारी कर दिया है। सोमवार को यह आदेश जारी कर दिया गया था, जिस पर आज से अमल किया जाना है। यह आदेश सभी विभागों के लिए एक जैसा ही होगा। 100% उपस्थिति के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के पालन की भी शर्तें लागू की गई हैं।विदित है कि देश के साथ प्रदेश में भी तीसरी लहर ने धावा बोला था, जिसकी चपेट में लाखों लोग आए, लेकिन गंभीरता वाले लक्षण नहीं होने की वजह से प्रदेश में हाहाकार की स्थिति नहीं बनी। बावजूद इसके भूपेश सरकार ने ऐ​हतियात के तौर पर मंत्रालय सहित सभी शासकीय विभागों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कार्यादेश जारी कर दिया था।

अब चूंकि प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार घटकर 4 प्रतिशत पर सीमित हो गई है, लिहाजा सोमवार को नया आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत अब मंत्रालय से लेकर सभी विभागों में 100% क्षमता के साथ कार्यादेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि सप्ताहभर पहले की स्थिति में प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार 14 फीसदी तक पहुंच गई थी।

CG BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया नया आदेश, अमल में आएगा मंगलवार से
Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *