पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- प्रदेश में विरोध कुचलने का काम कर रही सरकार…

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज मंगलवार को ट्विट कर भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है..उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में आवाज़ें दबाने, विरोध कुचलने की, ये जो पुलिसिया दमन भूपेश सरकार कर रही है, उसे पूरा प्रदेश देख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, रायपुर से सरगुजा, बस्तर तक यह तानाशाही चल रही है लेकिन कांग्रेस सुन ले! न हम डरे हैं न डरेंगे, यह आवाज और बुलंद होगी…..

 

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्विट में लिखा कि…
क्या छत्तीसगढ़ में “अघोषित आपातकाल” है?
आवाज़ें दबाने, विरोध कुचलने ये जो पुलिसिया दमन
@bhupeshbaghel सरकार कर रही है, उसे पूरा प्रदेश देख रहा है। रायपुर से सरगुजा, बस्तर तक यह तानाशाही चल रही है लेकिन कांग्रेस सुन ले! न हम डरे हैं न डरेंगे, यह आवाज और बुलंद होगी….

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.