यात्री ट्रेनें शुरू नही की गई तो रोकेंगे अडानी की रेल, विधायक विनय के नेतृत्व में मनेन्द्रगढ़ वासियों ने डीआरएम कार्यालय का किया घेराव

बिलासपुर। कोरोना के कारण रेल सुविधा विहीन कर दिए गए मनेन्द्रगढ़ के नागरिकों ने अपने विधायक विनय जायसवाल के नेतृत्व में रेल्वे डीआरएम कार्यालय का घेराव किया स्थानीय स्तर पर अनेकों मिन्नत करने के बावजूद रेल प्रबंधन के सोए रहने के कारण बन्द ट्रेनों को फिर से चालू कराने विधायक विनय जायसवाल व मनेन्द्रगढ़वासियों को बिलासपुर आना पड़ा घण्टो चले धरना प्रदर्शन में रेल सुविधा बहाल करने की मांग की गई ।

मंगलवार को चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ से बिलासपुर पहुँचे विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि अगर शीघ्र यात्री ट्रेनें चालू नही की गई तो अडानी की रेल को रोक दिया जाएगा अडानी के लिए सदैव सजग रेल प्रंबन्धन को यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान देना होगा और जल्द ही यात्री ट्रेनें शुरू की जाए अन्यथा आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी गौरतलब है कि कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से चालू करने की मांग को लेकर मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के नेतृत्व में डीआरएम ऑफिस का घेराव करने चिरमिरी मनेंद्रगढ़ के विभिन्न सामाजिक संगठनों के नेता एवं आमजन डीआरएम कार्यालय पहुंचे थे इस दौरान विधायक ने स्थानियों से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र में अगर रेल सेवा को पुनः बहाल करना चाहते हैं तो इस अभियान में हमारा साथ दे।


तो वहीं मांग को लेकर विधायक डॉ विनय ने बताया कि विगत पिछले 2 वर्ष से करोना वायरस के कारण चिरमिरी की संचालित समस्त ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा बंद कर दिया गया है तो वहीं वैक्सीनेशन के बाद कोविड 19 संक्रमण कम होने के पश्चात भी ट्रेन चालू नहीं की जा रही हैं जिससे कि क्षेत्र के नागरिकों को असुविधा और परेशानियां हो रही हैं इसको देखते हुए केंद्र सरकार और रेल प्रबंधन को जगाने के लिए चिरमिरी की रेल सुविधा को बहाल करने के लिए विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल के द्वारा डीआरएम ऑफिस बिलासपुर का घेराव एवं धरना प्रदर्शन कर मांग रखी ।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.