बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संशय हुआ दूर, ऑफलाइन मोड पर होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं…

रायपुर: कोरोना की तीसरी लहर के बाद बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. पर अब शिक्षा मंत्री ने उनके संशय को दूर करते हुए साफ़ कर दिया है, कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड पर ही होंगी.

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि परीक्षा को लेकर विद्यार्थी को कोई भ्रम में रहने कि ज़रूरत नही है, जारी टाइम टेबल के मुताबिक निर्धारित समय पर और ऑफलाइन मोड में ही परीक्षा ली जाएगी. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

स्कूलों में उत्तर पुस्तिका भेजा जाना भी शुरू हो गया है. हमारी पूरी तैयारियां हैं और समय सारणी के अनुसार इस बार बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएंगी.

दरअसल, प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दर कम हुआ है. इस बार भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थी अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे, क्योंकि लगभग 6,700 स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है. 2 से 3 दिन में स्कूलों को प्रवेश पत्र भी दे दिया जाएगा. वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा. इस साल लगभग साढ़े छह लाख विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं बोर्ड में पंजीकृत हैं.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *