कांकेर- कांकेर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जहाँ, धान से भरे ट्रक ने मेला जा रहे परिवार को रौंद दिया. इस हादसे में 25 वर्षीय युवती/ माँ की मौत हो गई. वही, 1 वर्षीय पुत्री का पैर कट गया और पति व भांजे को गंभीर चोटे आई है…आनन-फानन में संजीवनी से जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ, चिकित्सक घायलों का इलाज कर रहे है..