फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म, आलिया और रणबीर जल्द फेवरेट डेस्टिनेशन में लेंगे सात फेरे, जानिए कब होगी शादी…

पिछले 3 से 4 सालों में बॉलीवुड और टी.वी दुनिया के कई मशहूर नाम शादी के बंधने में बंध चुके है. चाहे जो दीपिका और रणवीर हो, कटरीना कैफ़ और विक्की कौशल हो या फिर राजकुमार राव और पत्रलेखा हो. इन्ही में से एक आलिया भट्ट् और रणबीर कपूर कि जोड़ी भी है.

आलिया भट्ट् और रणबीर कपूर बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं। फैंस को लम्बे वक्त से दोनों की शादी का इंतजार है। पर किसी ना किसी वजह से दोनों की शादी टल रही है। ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन पोस्टर लॉन्च में फैंस ने मीडिया के सामने रणबीर से पूछ लिया कि उनकी शादी कब होगी। पर जनता को कोई जवाब नही मिल पाया था.

सूत्रों के मुताबिक, 2022 में ये कपल शादी कर लेगा। हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पिछले काफी समय से आलिया और रणबीर की शादी की खबरें आ रही थी इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों दिसंबर 2021 में शादी कर लेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार रणबीर और आलिया इसी साल अप्रैल 2022 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। साथ ही दोनों परिवारों में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। करीबियो का कहना है कि रणबीर-आलिया राजस्थान के रणथंभौर में शादी कर सकते हैं, क्योंकि यहीं दोनों ने सबसे ज्यादा छुट्टियां बिताई हैं। और यह दोनों की फेवरेट जगह में से एक है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *