धमतरी. ग्राम सांकरा में एक गरीब परिवार के घर आग लगने से अंदर रखा सारा माल जलकर खाक हो गया है. दरअसल जिस घर में ये आग लगी है उस घर में आज से 10 दिन बाद शादी होनी है और शादी को लेकर लगभग सारी खरीदारी भी हो चुकी थी. इस घटना में शादी का सारा सामान भी जलकर राख हो गया है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम सांकरा निवासी भागवत राम पुजारी के घर बीते रात आग लग गई. घटना के दौरान सभी घर के बाहर बैठे हुए थे. जब आगजनी की खबर घर वालों को हुई तो सभी कमरे के अंदर पहुंचे. इस दौरान शादी का सामान, कपड़ा, कार्ड और बैंक पासबुक सहित अन्य सामान धूं-धूं कर जल रहा था. घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक पूरा समान जलकर खाक हो गया था.

बता दें, ग्राम साकरा के भागवतराम पुजारी के एकलौते बेटे पारस की शादी 19 तारीख को होने है, जिसके लिए घर के लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. शादी के जोड़े सहित शादी में लगने वाले हर एक समान को खरीद कर घर में रख लिया गया था. इस बीच उनके घर में अचानक आग लग गई और शादी का सामान जलकर खाक हो गया.
वहीँ इस मामले में सांकरा पटवारी ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर देखा तो सभी सामान जलकर राख हो कर पड़ा हुआ था, जिसमें लगभग ढाई लाख से ज्यादा का नुकसान की संभावना है.











