रायपुर-शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि पिछले दिनों में हुंडई पाकिस्तान द्वारा कश्मीरी आतंकवादियों के समर्थन में उनके द्वारा सहानुभूति दर्शाते हुए सालीसडोरिटी-डे मनाने का जो विज्ञापन जारी हुआ था (इंटरनेट में) में विक्रय की जाने वाली हुंडई कारो का प्रतिशत महज 10% है भारत की तुलना में अर्थात भारत से प्राप्त मुनाफे का बड़ा हिस्सा इन आतंकवादियों की फंडिंग के काम आता होगा यानी भारत मुनाफा कमाकर पूरे विश्व मे भारत की छबि को खरांब करने की कोशिश हुंडई द्वारा की जा रही है जो कि अत्यंत खेद का विषय है ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा द्वारा ज्ञापन पत्र द्वारा बताया गया है कि हम हुंडई के मालिकाना हक के व्यक्तियों/सांस्थाओ से आग्रह करते है कि वे उस दुष्कृत्य हेतु जिलेवार पाकिस्तान हुंडई के स्टॉफ पर गंभीरता और कठोर कार्यवाही करे साथ ही साथ भारत के समस्त समाचार पत्रों में हुंडई कंपनी द्धारा सार्वजनिक माफ़ी की उद्घोषणा का इस्तिहर जारी कर इस कृत्य के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष से माफी मांगे और तत्काल हुंडई पाकिस्तान को बंद करे अन्यथा हुंडई कंपनी के सभी प्रमुख शोरूम कार्यालयों पर हम उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी हुंडई कंपनी प्रबंधन पर होगी साथ ही इस विज्ञापन को तत्काल इंटरनेट/सोशल मीडिया से हटाया जावे
शिवसेना ने ज्ञापन में यह भी कहा है कि पाकिस्तानी आतंक का चेहरा पूरे विश्व मे बेनकाब हो चुका है अतः वह ऐसे हतकंडो से बाज आवे
ज्ञापन सौंपने वाले मे मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव रेशमतिवारी, साई प्रजापति, आंनद साहू, आनंद तिवारी, विजेंद्र, राजकुमार तिवारी, मुकेश सिन्हा, विक्की निषाद,गौरव,विशाल वर्मा, अमर दास नवरागे, सोमेश साहू, राकेश साहू, अंदन गुप्ता, मनोज साहू उपस्थित थे