CG Accident : बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, तीनों की मौके पर ही हो गई मौत

कोरिया। कोरिया जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की जान चली गई। तीनों दोस्त एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे और स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर चरचा की ओर जा रहे थे। रात करीब 1 बजे नेशनल हाईवे-43 पर खरवत चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क किनारे जा गिरे और सिर फटने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतकों में 2 की पहचान हो पाई है। एक युवक की शिनाख्ति बाकी है।पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने के बाद उनके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और कुछ दूरी पर मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर स्थानीय लोगों ने जब तीनों को सड़क किनारे गंभीर हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को बैकुंठपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान
एकता खाखा (Ekta Khakha), 17 वर्ष, निवासी रामपुर
अमित चेरवा (Amit Cherwa), 21 वर्ष, निवासी बांधपारा
आशीष, निवासी रूपनगर, चरचा

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों युवाओं की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *