रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मनाएंगे एकादशी करमा तिहार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राजधानी रायपुर में आज एकादशी करमा तिहार रायपुर के अवसर पर बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नवा रायपुर स्थित नवीन शासकीय निवास कार्यालय में पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री और मंत्रीगण

इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे, जबकि आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव और कौशल विकास मंत्री गुरू खुशवंत साहेब अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

समाज के जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल

इसके अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति की संरक्षक कौशल्या साय, प्रदेश अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी, जिला पंचायत धमतरी के सभापति टीकाराम कंवर और पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ कंवर समाज युवा प्रभाग महानगर इकाई टाटीबंध रायपुर द्वारा किया जा रहा है।

शाम 4 बजे से होंगे पारंपरिक आयोजन

एकादशी करमा तिहार रायपुर का मुख्य आयोजन मुख्यमंत्री निवास के जनदर्शन चौपाल में शाम 4 बजे से शुरू होगा। इसमें करम डार स्वागत पूजा, उपासिन पूजा, करम कहानी, पारंपरिक सामूहिक नृत्य, करमा गीत, रात्रि जागरण और अंत में करम डार विसर्जन पूजा का आयोजन किया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *