रायपुर: खाद की किल्लत को लेकर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया हैं, उन्होंने ने कहा कि “केंद्र से हमें केवल 35% फर्टिलाइजर की सप्लाई हुई है। इस वक्त सारे हिंदुस्तान में खाद का संकट है। UP, पंजाब, MP में लोग भी खाद संकट से जूझ रहे हैें। छत्तीसगढ़ में हम ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर तैयार कर रहे हैं। हम केंद्र से अनुरोध करेंगे कि सहमति के अनुरूप खाद सप्लाई करें।” बता दें की केंद्र सरकार ने चालू रबी सीजन के लिए उर्वरकों की आपूर्ति में 45 प्रतिशत की कटौती की है, जिसके चलते प्रदेश के किसानों को दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है।
नेताप्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार
मंत्री रविंद्र चौबे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की समय अवधि को लेकर नेताप्रतिपक्ष के बयान पर कहा कि “हम सत्र से नहीं भाग रहे हैं। विपक्ष सदन में चर्चा ही नहीं करना चाहती। हर बार सत्र अवधि से पहले ही समाप्त हुआ है, जिसका जिम्मेदार केवल विपक्ष है।”
उन्होंने आगे कहा कि “वे आधा घंटा भी किसी विषय पर चर्चा नहीं करना चाहते, विपक्ष दो गुटो में बंटी हुई है। ये 15 मिनट चर्चा करते हैं और 20 मिनट में वकआउट कर लेते हैं। विपक्ष को क्या करना चाहिए मैं सुझाव नहीं देता। अगर वह चर्चा नहीं करेंगे तो सदन की कार्यवाही कैसे बढ़ेगी।”











