कांकेर/दुर्गूकोंदल , दुर्गूकोंदल तहसील अंतर्गत आमागढ़ के ग्रामीणाें व शिवसेना पदाधिकारी ने शासकीय हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की मांग को लेकर रायपुर मंत्रालय पहुंच कर संचालक व शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना के वरिष्ठ नेता महेश वासुदेव दुबे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षों से हाई स्कूल के उन्नयन की मांग की जा रही है लेकिन अब तक शासन प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। आमागढ़ में वर्तमान में हायर सेकेंडरी स्कूल की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पर्याप्त शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम व क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में छात्र-छात्राएं हैं जो हायर सेकेंडरी शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक हैं लेकिन स्कूल दूर होने के कारण उन्हें शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है। क्योंकि उन्हें स्कूल जाने के लिए दूर का सफर तय करना पड़ता है। उक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए शासन प्रशासन के द्वारा बहुत जल्द आमागढ़ में नवीन हायर सेकेंडरी स्थापना करने की आश्वासन दिए हैं। श्री दुबे ने आगे कहा आमागढ़ हाई स्कूल का उन्नयन छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं उन्होंने कहा यदि हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी में परिवर्तित किया जाता है तो छात्रों को कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई स्थानीय स्तर पर करने का अवसर मिलेगा। स्कूल उन्नयन से क्षेत्र के शैक्षणिक अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी और विद्यार्थियों को एक बेहतर शिक्षण वातावरण प्राप्त होगा।इसलिए आमागढ़ में नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल स्थापना की अत्यंत आवश्यकता है। जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी हो और छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके। ज्ञापन सौंपने वालों में संतोष मांझी सोहन विश्वकर्मा हंसराज उयके पुखराज उयके रामलाल वासुदेव रामप्रसाद दुगा बिसम राना भागवत मांझी दिनेश मेरिया शिवनाथ सिन्हा संजय नरेटी प्रभु दर्रो सामुराम मेरिया इतवारू उयके कार्तिक तारम मिश्रीलाल राना तुलसी पद्दा योगेश निषाद परमा विश्वकर्मा गौतम मांझी परदेसी बढ़ाई लच्छन बढ़ाई चंद्रशेखर टांडिया इत्यादि शिव सैनिक व ग्रामीण उपस्थित थे। 
2025-09-11











