भारत माता चौक गुढ़ियारी रायपुर राजधानी में कालीचरण महाराज के ऊपर लगे देश देशद्रोही कानून को हटाने के लिए हिंदू सनातन धर्म द्वारा एक दिवसीय धरना दिया

रायपुर-भारत माता चौक गुढ़ियारी रायपुर राजधानी में कालीचरण महाराज के ऊपर लगे देश देशद्रोही कानून को हटाने के लिए हिंदू सनातन धर्म के लोग और राष्ट्रीय हिंदू सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं संत सनातन धर्म के लोगों ने आज धरना देकर भूपेश सरकार से आग्रह किया है कि कालीचरण महाराज के ऊपर जो देशद्रोह का आरोप लगा है उसे हटाने एवं उन्हें जल्द से जल्द रिहा करने के लिए हिंदू सनातन धर्म के  लोगों ने आज भारत माता चौक रायपुर राजधानी में धरना प्रदर्शन किया एवं मसाल रैली निकालकर निरोध किया यदि आने वाले समय पर महाराज कालीचरण पर लगी राष्ट्रद्रोह का आरोप की धारा नहीं हटाई गई तो हिंदू सनातन धर्म और भी प्रदर्शन करेंगे जिस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में संतो ऊपर अत्याचार और अपमान जिस तरीके से किया जा रहा है उस की घोर निंदा करते हुए संत सनातन धर्म ने इसका विरोध प्रदर्शन किया है और इस प्रकार छत्तीसगढ़ राजधानी में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं उसके लिए भी आने वाले समय पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई आज कालीचरण महाराज के ऊपर लगी राष्ट्रद्रोह हटाने एवं तत्काल प्रभाव से रिहा करने हेतु मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सद्बुद्धि हेतु हनुमान चालीसा पाठ किया गया।जिसमें राष्ट्रीय सेना के प्रदेश अध्यक्ष बसंत बिसेन एवं समस्त हिंदू सनातन धर्म के लोग उपस्थित होकर आक्रोश प्रदर्शन किया है जिसमें उपस्थित संत सनातन धर्म के लोग एवं हिंदू धर्म प्रेमी पंडित नीलकण्ठ त्रिपाठी (धर्म संसद आयोजक)       
अरविंद सिंग, गुंजन पाण्डेय, शुभम तिवारी, धनंजय मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा, उज्ज्वल मिश्रा, ऋचा मिश्रा, दीपाली चौधरी, टेकराम देवांगन प्रीतम ठाकुर कृष्णा उपवनसी यशवंत साहू ,आदित्य साहू ,कन्हैया मिश्रा , हैप्पी सिंग , राहुल , संजय शर्मा जी आदि उपस्थित थे                                         

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.