रायपुर–छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारत – पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा गया शिवसेना द्वारा सभी जिलों में प्रदर्शन किया गया एवं प्रधानमंत्री नरेश मोदी के नाम हर जिले के कलेक्टरों को ज्ञापन सौंप गया जिसमें कहा गया की पाकिस्तान वह देश है जो निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या करता है और भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है। ऐसे देश के साथ क्रिकेट खेलना शहीदों और पीड़ितों का अपमान है। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और BCCI के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिवसेना ने ज्ञापन के मध्यम से पूछता है कि देश के प्रधानमंत्री यह कहते थे कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।तो अभी यह खून और क्रिकेट एक साथ क्यों शिवसेना ने BCCI एवं प्रधानमंत्री जी को भविष्य में ऐसे आयोजनों होने से पहरेज किया जाना चाहिए











