छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: कई जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें कहां होगी तेज बरसात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का असर अब भी बरकरार है और कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह ताज़ा छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट जारी करते हुए 3 जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी दी है। वहीं 7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

पूर्वानुमान के अनुसार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा बलौदा बाजार, बिलासपुर, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा और सूरजपुर जिलों में हल्की वर्षा दर्ज होने के आसार हैं।

बीते दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। बुधवार को दुर्ग और जगदलपुर में अधिकतम तापमान 32.6°C रहा, जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 19.0°C दर्ज किया गया। रायपुर में अधिकतम तापमान 31.8°C और न्यूनतम 23.9°C रिकॉर्ड हुआ।

बारिश के आंकड़ों पर नज़र डालें तो रामानुजगंज में 8 सेमी, कापू और सामरी में 6 सेमी, चंदो और वांड्रफनगर में 5 सेमी वर्षा हुई। वहीं रायपुर शहर, बलरामपुर, भखारा और मनोरा में भी 5 सेमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना भी बनी हुई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *