CG – होटल के कमरे में मिली युवती की संदिग्ध लाश, कमरा नंबर 207 में बायफ्रेंड के साथ रुकी थी लड़की, घटना के बाद से बायफ्रेंड फरार

कोरबा। जिले में होटल चंदेला के रूम नंबर 207 में युवती की संदिग्ध लाश मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरें में लड़की एक युवक के साथ रूकी हुई थी। घटना के बाद से युवक फरार है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर फरार युवक की पतासाजी करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां संचालित चंदेला होटल में एक युवती की लाश मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने मृतिका की पहचान जांजगीर चांपा जिले के मरकीडीह में रहने वाली 20 वर्षीय संध्या दास के रूप में की है। होटल संचालक से पूछताछ में पता चला कि संध्या और जांजगीर का राकेश कुमार मानिकपुरी एक दिन पहले ही होटल के कमरा नंबर 207 में रुके थे।

दोनों ने कोरबा में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर होटल में ठहरे थे। होटल स्टाफ ने बताया कि गुरुवार की रात दोनों एक साथ कमरे में गए थे। शुक्रवार सुबह काफी समय तक कमरें में कोई हलचल नही होने पर होटल के कर्मचारियों को संदेह हुआ। कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने पर मौके से लड़की का साथी राकेश कुमार मानिकपुरी लापता था। वहीं कमरें के अंदर संध्या दास का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर सहित पुलिस अधिकारी और फारेेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। एएसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि युवती की पहचान कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। परिजनों के आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस इस पूरे मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है। फिलहाल युवती की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा नही हो सका है।

पुलिस को आशंका है कि युवक-युवती के बीच विवाद होने के बाद लड़की ने आत्मघाती कदम उठाया होगा या फिर युवक ने उसकी हत्या कर फरार हो गया होगा। फिलहाल पुलिस लड़की के साथ होटल में ठहरे राकेश कुमार मानिकपुरी को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवक के पकड़े जाने के बाद घटना की असल वजह स्पष्ट हो पायेगी। फिलहाल पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *