मैनपुर । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबनमाल के सरपंच और सचिव द्वारा 75 बुजुर्गो का वृद्धा पेंशन, समाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन की राशि बैंक से आहरण करने के बावजूद बुजुर्ग पेंशन धारियो को वितरण नही किया गया है जबकि पेशन धारियो द्वारा कई बार सरपंच सचिव को पेंशन की राशि वितरण करने की मांग करते थक चुके है लेकिन सरपंच सचिव बैंक से राशि आहरण करने के बाद भी हितग्राहियो को वितरण नही किया पेंशनधारी बीरसिंग बघेल, हरिलाल, केसबो, गुंजोबाई, बेलमती, सोनूराम, जयमती, रायबरी सहित 50 से ज्यादा पेंशन धारियो ने ग्राम पंचायत धोबनमाल के सरपंच जगतराम नागेश, सचिव गौरीशंकर यादव पर आरोप लगाया कि बैंक से हमारे पेंशन की राशि आहरण लगभग 15 दिन पहले कर चुके है और आज तक वितरण नही किया है सरपंच सचिव पर पेंशन की राशि गबन करने का गंभीर आरोप ग्रामीणो ने लगाया है। पेंशन धारियो ने बताया पिछले 06 माह से पेंशन नही मिलने के कारण बुजुर्गो को उधार की जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है और गरीब बुजुर्ग दाने -दाने को मोहताज हो रहे है।
सचिव ने गलती मानी अपनी गलती
ग्राम पंचायत धोबनमाल के सचिव गौरीशंकर यादव से इस संबंध मे जानकारी लेने पर उन्होने बताया ग्राम पंचायत धोबनमाल मे 336 लोगो को पेंशन मिलता है जिसमे से 75 लोगो को नगद वितरण करते है और एक सप्ताह पहले राशि आहरण कर लिए है लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वितरण नही कर पाये है आज कल मे वितरण कर देते है। सचिव यादव ने बताया बाकी पेंशनधारियो को बैंक से उनके खाते मे पैसा मिलता है लेकिन कुछ लोगो का खाता नंबर गलत हो जाने के कारण 7- 8 माह से पेंशन नही मिल पाया है। उन्होने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा आज कल दो दिन के भीतर 75 लोगो का जिसका राशि नगद आहरण किये है उसे वितरण कर दिया जायेगा वही इस संबंध मे पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा ने बताया जैसे ही शिकायत मिली करारोपण अधिकारी अशोक शर्मा को ग्राम पंचायत धोबनमाल भेजा गया है देर रात तक राशि वितरण करवाई जायेगी।
सरपंच सचिव पर पूर्व मे भी कागजो मे फर्जी तरीके से नाली निर्माण, कुड़ादान निर्माण के साथ अनेक भ्रष्टाचार के आरोप ग्रामीण लगा चुके है
वही दूसरी ओर ज्ञात हो कि नवम्बर माह मे ग्राम पंचायत धोबनमाल के ग्रामीणो ने मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर आवेदन देकर सरपंच और सचिव पर अनेक भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा चुके है सरपंच सचिव द्वारा बगैर पंचायत प्रस्ताव के फर्जी तरीके से 14वें वित्त, 15वें वित्त के साथ शासन से मिलने वाले शासकीय राशियो मे भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने जाॅच की मांग किया था लेकिन अब तक इस मामले मे क्या कार्यवाही किया गया सार्वजनिक नही हो पाया है। ग्रामीणो ने आरोप लगाया था कि ग्राम धोबनमाल में शासन के द्वारा पंचायत के विकास कार्यो के लिए मिले 14 वे वित्त, 15 वे वित्त, मूलभूत के राशि व शासकीय राशि में भारी भ्रष्टाचार और तो और ग्राम पंचायत धोबनमाल मे शासन के नियमो को ताक मे रखकर सरपंच सचिव द्वारा कागजो में नाली निर्माण, कुडादान, भवन मरम्मत, सी.सी सडक निर्माण व अन्य भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाते हुए मैनपुर जनपद पंचायत मे आवेदन देकर मामले की जांच की मांग किया था लेकिन अब तक ग्राम पंचायत धोबनमाल के ग्रामीणों द्वारा किये गये शिकायत पर न तो जांच हुई, न ही कोई कार्यवाही हुई जिसके चलते ग्रामीणो में आक्रोश पनपता जा रहा है।गरियाबंद कलेक्टर से ग्रामीणो ने किया मांग मामले की निष्पक्ष जाॅच करवाकर दोषियो पर कार्यवाही किया जाये।
ग्राम पंचायत धोबनमाल के ग्रामीणो ने गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी से मांग किया है कि ग्राम पंचायत धोबनमाल के सरपंच सचिव द्वारा लगातार शासकीय राशियो का दुरूपयोग किया है 13वें वित्त, 14वें वित्त एवं अन्य निर्माण कार्यो के साथ पंचायत मे लगाये गये बिल वाउचर की जाॅच करवाया जाये तो लाखो रूपये के भ्रष्टाचार उजागर होंगे इसके पूर्व भी ग्रामीण शिकायत किये है पर ग्रामीणो ने कहा जनपद स्तर की जाॅच से हम संतुष्ट नही है ग्रामीणो ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर नम्रता गांधी से मांग किया है कि ग्राम पंचायत धोबनमाल के पेंशन मामले से लेकर अन्य निर्माण कार्यो एवं शासकीय राशि आहरण की जाॅच करवाने के साथ दोषियो पर कार्यवाही की मांग की है।











