बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नशे में युवक और युवती ने देर रात सड़क पर करीब एक घंटे तक हंगामा किया।
युवती बीच सड़क पर युवक को थप्पड़ मारती रही और गाड़ी के सामने कूदकर जान देने का नाटक करती रही। युवक उसे मनाने की कोशिश करता रहा। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है और इस दौरान राहगीरों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवक और युवती दोनों तालापारा के निवासी हैं। दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। युवती तीन दिन पहले किसी परिचित महिला के साथ कोनी रोड गई थी, जहां युवक भी उसके साथ था। दोनों शराब के नशे में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक-युवती बीच सड़क पर विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि युवती वाहनों के सामने जाकर जान देने की धमकी देने लगी। युवक उसे शांत करने की कोशिश करता रहा।
इस दौरान युवती युवक को थप्पड़ मारती रही, जबकि युवक उसे रोकने और मनाने में लगा रहा। उनका यह हाई-वोल्टेज ड्रामा देखकर राहगीरों को लगा कि युवक युवती से छेड़खानी कर रहा है। बाद में पता चला कि दोनों ने यह नाटक अपनी मर्जी से किया था।
घटना के दौरान राहगीरों ने वीडियो रिकॉर्ड किया। पुलिस को जानकारी देने पर मौके पर पहुंची, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। टीआई भावेश सेंडे ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली और न ही मारपीट की सूचना प्राप्त हुई।
यह मामला बिलासपुर में शराब और सार्वजनिक विवाद की वजह से पैदा हुए खतरनाक हालात का उदाहरण है। युवती की गाड़ी के सामने कूदने की कोशिश और युवक-युवती का बीच सड़क पर हंगामा आसपास के लोगों के लिए डर का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस घटना को और चर्चा में ला दिया है, जबकि पुलिस ने इस पर अभी तक कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की है।











