रायपुर। छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में गंभीर हिंसा की घटना हुई। मॉल में 30-40 बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथ में लाठी-डंडे लेकर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। घटना के समय मॉल पूरी तरह बंद था और मॉल स्टाफ को डर का माहौल बन गया।
मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बंद का समर्थन किया था, लेकिन 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी और हॉकी स्टिक थी। वे स्टाफ और मॉल में मौजूद लोगों से पूछ रहे थे कि “आप हिंदू हैं या क्रिश्चियन?” और “आपकी जाति क्या है?”। आईडी कार्ड और बैच देखकर भी ये सवाल किए जा रहे थे।
घटना में मॉल में क्रिसमस की सजावट सहित कई सामान को नुकसान पहुंचाया गया। आभा गुप्ता के अनुसार, मॉल को करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस के आने तक कई चीजें टूट चुकी थीं। मॉल के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कार्यकर्ता हाथ में डंडे लेकर अंदर घुसते हैं और हिंसा करते हैं।
तेलीबांधा थाना पुलिस ने 30 से 40 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 190, 191(2), 324(2) और 331(3) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना मॉल स्टाफ और ग्राहकों के लिए डर और तनाव का कारण बनी। कई कर्मचारियों ने रोते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मॉल के अंदर क्रिसमस ट्री और अन्य सजावट को भी तहस-नहस कर दिया। मॉल में मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर घटना को रिकॉर्ड किया। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है।











