गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही हैं।
घटना पेंड्रा गौरेला मुख्य मार्ग की है। जानकारी के अनुसार अनाज से लदे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पूर्व नगर पंचायत अध्क्षक के छोटे भाई प्रभाकर जायसवाल की मौत हुई है। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।











