खड़े ट्रक से कार के पार्ट चोरी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने खड़े ट्रक से कार के पार्ट से भरी पेटियां चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों आरोपी आदतन चोर हैं। इनके ऊपर पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज है। इनका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया झारखंड के हजारीबाग निवासी अजय कुमार यादव ने खुर्सीपार थाने में उसके ट्रक से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका ड्राइवर सनटेक्स एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता से ट्रक एमएच 12 एचडी 2299 में कार का पार्ट्स अलग-अलग कार्टून में भरकर ला रहा था। ट्रक को महाराष्ट्र के औरंगाबाद माल पहुंचाना था। भिलाई पहुंचने पर अचानक ट्रक खराब हो गया।

इस पर ड्राइवर ने ट्रक को खुर्सीपार गेट राहुल गैरेज के पास खड़ा कर दिया। रात अधिक हो जाने से ड्राइवर ट्रक के अंदर सो गया था। ड्राइवर ने सुबह उठकर देखा तो ट्रक में ढकी त्रिपाल कटी हुई थी। अंदर देखा तो वहां से कार के पार्ट्स से भरे 15 कार्टून बाक्स चोरी हो गए। चोरी गए पार्ट्स की कीमत 2 लाख रुपए से भी अधिक थी। पुलिस ने अजय कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 294, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *