नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की ख़ुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव

राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में प्यार में असफल एक नाबालिग जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। होलिका दहन की रात गांव वाले नाबालिग जोड़े का शव पेड़ पर लटका हुआ देख स्तब्ध रह गए। घटना ठेलकाडीह से लगे ग्राम नागलदाह की है। जहां प्रेम में असफल होने के बाद प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद ठेलकाडीह पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

घटना बीते गुरु-शुक्रवार की दरम्यिानी रात की है। जब नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक लड़का 11वीं कक्षा का छात्र था। वहीं लड़की नवमीं की छात्रा थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन घरवाले इसके खिलाफ थे। स्वजनों ने जब नाबालिग जोड़े के प्रेम को स्वीकार नहीं किया तो दोनों ने एक साथ इहलीला को खत्म करने की सोंची।

दोनों ने गांव से लगे एक पेड़ में एक साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीण होलिका दहन की तैयारी में जुटे थे, लेकिन जब गांव से लगे पेड़ में दोनों का शव फांसी पर लटका देखा तो स्वजन भी हतप्रभ रह गए। इसके बाद गांव में खलबली मच गई। दोनों नाबालिग के स्वजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी। पोस्ट मार्टम के बाद दोनों के शव को पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया है।

घरवाले नहीं थे शादी के लिए तैयार
घटना से पहले दोनों नाबालिगों ने विवाह करने की बात अपने घरवालों से की थी। लेकिन घरवाले इसके लिए रजामंदी नहीं थे। इसके बाद दोनों ने इहलीला को खत्म करने की सोंची और होलिका दहन की रात दोनों नाबालिगाें ने गांव से लगे पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ठेलकाडीह थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। परिवार वालों का बयान लेने के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आएगा।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *