मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पेश करेंगे विनियोग विधेयक

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक आज पेश करेंगे। इसके ठीक बाद नियम 139 के तहत प्रदेश में कुपोषण बच्चों और गर्भवती महिलाओं की मृत्यु होने का मामला नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक उठाएँगे। दरअसल आज मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव के विभागों पर बजट की चर्चा होगी। मंत्री सिंहदेव के विभागों के लिए क़रीब दो घंटे जबकि मुख्यमंत्री बघेल के विभागों के लिए ढाई घंटे की चर्चा का समय निर्धारित किया गया है। सदन में मुख्यमंत्री बघेल मानवाधिकार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे। जबकि दो ध्यानाकर्षण जिनमें ननकी राम कंवर उरगा थाने को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जबकि गुलाब कमरो मरवाही में मनरेगा के तहत वन विभाग के कार्यों में अनियमितता का विषय मंत्री सिंहदेव का ध्यान आकर्षित करेंगे।सदन में सात याचिकाएँ प्रस्तुत होंगी जो विभिन्न माँगो को लेकर सात विधायक प्रस्तुत करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पेश करेंगे विनियोग विधेयक

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *