रायपुर: जल संरक्षण और रखरखाव को लेकर दुनियाभर के लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए हर 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। सही मायने में यह दिन जल के महत्व को जानने, समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने और पानी बचाने का संकल्प लेने का दिन है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विश्व जल दिवस के अवसर पर समस्त लोगों से जल के समस्त स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लेने की अपील की है।
उन्होंने ने ट्वीट कर कहा कि ‘आज #WorldWaterDay के अवसर पर हम सब जल के समस्त स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लें। हमारा छत्तीसगढ़ तालाबों का प्रदेश है, जबकि सही देखरेख और जागरूकता के अभाव में सूख रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार नरवा कार्यक्रम के तहत इन जल स्रोतों के संवर्धन का प्रयास कर रही है। मगर इसके लिए जन समुदाय की सहभागिता भी उतनी ही जरूरी है। आप सभी से आग्रह है कि हमारे धरोहर तालाब, जल स्रोतों को बचाने के लिए स्वयमेव पहल कर नई पीढ़ी को भी इसके लिए प्रेरित करें।’











