पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी, पत्नी के चरित्र पर करता था शक…

इंदौर| होली के उत्साव के बाद मंगलवार को इंदौर में जहां एक ओर रंगपंचमी की धूम मची थी, तो वहीं दूसरी ओर इंदौर के द्वारकापुरी इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक ठेकेदार ने मोबाइल चार्जर की केबल से पहले तो अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रंगपंचमी के दिन बच्चों के घर से बाहर निकलते ही ठेकेदार ने ये कदम उठाया. पति को पत्नी के चरित्र पर शंका थी. इसी वजह से दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है, ”पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर रहा हूं.” फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आपको बता दें, रंजीत एक कंट्रक्शन ठेकेदार थे. रंजीत ने अपनी ही पत्नी संतोषी बाई की चार्जर की केबल से गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के वक्त दोनों ही मृतकों के मासूम बच्चे सौरभ (14) और बेटी निधि (10) रंगपंचमी पर घर के बाहर होली खेल रहे थे. बच्चों ने अंदर आकर देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी.

घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *