जंगल मे आग से गांवों में आ रहे जंगली जानवर, तेंदुए ने पालतू जानवर को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

सूरजपुर। जिले के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में जंगली जानवर अब दिन में ही गांव में घुसकर पालतु जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं। कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के भंवरखोह में इन दिनों तेंदुआ के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। बता दें गांव के रामलाल पंडो बकरी चरा रहा था. उसी समय जंगल की ओर से तेंदुआ आया और जानवरों पर हमला कर दिया. जिससे एक बकरी की मौत हो गई.

गौरतलब है कि इन दिनों जिले के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. लिहाजा जंगली जानवर गाँव की ओर पलायन कर रहे हैं और पालतू जानवरों को अपना भोजन बना रहे हैं। जंगली जानवरों के दिनदहाड़े गांव में पलायन करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है तो वहीं मैदानी इलाकों में पदस्थ वनकर्मी हड़ताल पर हैं। जिससे जंगल और ग्रामीणों की सुरक्षा अब भगवान भरोसे ही है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *