कवर्धा में भोरमदेव महोत्सव का हुआ शुभारंभ; बॉलीवुड के डांसर-सिंगर देंगे प्रस्तुति

कवर्धा। कवर्धा स्थित भोरमदेव मंदिर में महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। भगवान शिव की पूजा-आराधना के साथ मंदिर प्रांगण में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के पारंपरिक नृत्य के साथ इसकी शुरुआत हुई। दो दिवसीय इस महोत्सव में बॉलीवुड के डासंर ग्रुप और सिंगर भी प्रस्तुति देंगे। हर साल होने वाला यह महोत्सव इस बार कोविड संक्रमण के चलते दो साल बाद आयोजित हो रहा है।

इस बार महोत्सव में छत्तीसगढ़ के स्थानीय और अंचल के कलाकारों को भी महत्व देते हुए मंच प्रदान किया जा रहा है। दिन में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दो दिनों तक मंदिर प्रांगण में जसगीत, बैगा नृत्य, करमा नृत्य, बांस गीत, राम भजन, शिव आराधना सहित देश की अलग-अलग सांस्कृतिक विद्याओं का संगम होगा।

पहले दिन छत्तीसगढ़ी संस्कृति के साथ गूंजेंगी बॉलीवुड सिंगर की आवाज
महोत्सव के पहले दिन 30 मार्च को बोड़ला ब्लॉक के चरण तिरथ, बैगा करमा नर्तक दल बारपानी के मोहतु सिंह एवं साथी बैगा नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद कवर्धा की रामबाई साहू का पण्डवानी, रामसाय साहू व धनेश विश्वकर्मा का जसगीत, पुनीराम यादव का भोरमदेव बांस गीत और 4 बजे से 5 बजे के बीच रेवाराम चंद्रवंशी की भजन मंडली प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही स्थानीय स्कूली बच्चे भी सांस्कृति प्रस्तुति देंगे।

इसके अलावा रायपुर के पियानों वादक मोहम्मद आयान, भोपाल की अनुराधा सिंह का कथक नृत्य, बोडला के रजउ साहू का गुरतुर बोली में छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्य की प्रस्तुति होगी। वहीं बॉलीवुड के डांस ग्रुप के अलावा रात 8 से 11 बजे बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित बॉलीवुड की सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति देंगी। इसके बाद छत्तीसढ़ के प्रसिद्ध जगराता व लोकगीत गायक दिलीप षडंगी आयोजन को आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान बीच-बीच में लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया जाएगा।

दूसरे दिन बॉलीवुड व इंडियन आइडल सिंगर करेंगे परफार्म
महोत्सव के दूसरे दिन 31 मार्च को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच प्रतिमा बारले की पण्डवानी, फिर शिवकुमार यादव का बांसगीत, निहोराराम मरकाम व राकेश जैन द्वारा जसगीत व फागगीत और शाम 4 से 5 बजे के बीच गणेश यादव शिव भजन की प्रस्तुति देंगे। इसके शाम के आयोजन में रायपुर के भजन गायक प्रदीप चौबे, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से आए डॉ गजेन्द्र पंडया व आर्या नंदे की ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति होगी। गुरूदास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ लोकगीत गाएंगे। इसके अलावा बिलासपुर की अनिल गढेंवाल की टीम की गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति देगी।

छत्तीसगढ़ के हास्य कार्यक्रमों के लिए मशहूर कौशल साहू और उनकी टीम महोत्सव के बीच-बीच में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके बाद इंडियन आइडल सेलिब्रिटी बॉलीवुड सिंगर फेम अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारों व उनकी पूरी टीम की सुपर-हिट गीत संगीत से महोत्सव का मंच सजेगा। साथ ही हमर पारा तुहर पारा फेम अनिल मानिकपुरी और उनकी टीम कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए महोत्सव के समापन बेला तक पहुंचाएंगे।

तेरस और चौदस तिथि बाबा भोरमदेव के लिए विशेष महत्व
भोरमदेव मंदिर के प्रधान पुजारी आशीष शास्त्री ने बताया कि मंदिर में प्रत्येक वर्ष होती के बाद तेरस और चौदस को बाबा भोरमदेव शिव जी के लिए विशेष दिन रहता है। प्राचीन काल से इन तिथियों के दिन मंदिर में विशेष अनुष्ठान और दिव्य श्रृंगार सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम होते है। मंदिर के समीप स्थानीय मेले का आयोजन भी होता आया है। इन दो दिनो में मंदिर में शिव जी का विशेष अनुष्ठान और दिव्य श्रृंगार सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान होते है।

प्रात: काल बाबा भोरमदेव का महाअभिषेक, एक हजार नामों से सहर्षाचन,रूद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार आरती होती है। दूसरे पहर शायम काल में सहत्रधारा से महाभिषेक,श्रृंगार महाआरती-भस्म आरती, शिव सरोवर के सामने भगवान वरूण देव का पूजन, दीपदान गंगाआरती की जाती है। इस उत्सव में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं को आगमन होता है। कोई पर्यटक के रूप में शामिल होते है तो कोई श्रद्धालु के रूप में।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *