पंडरी पुलिस स्टेशन के कैंपस के बाहर खड़ी गाड़ियों में लगी आग

रायपुर के पंडरी थाने में गुरुवार की दोपहर हादसा हो गया। पुलिस स्टेशन के कैंपस के बाहर खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। ये वो गाड़ियां हैं जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग क्रिमिनल केस में जब्त किया था। थाने के बाहर पड़ी इन गाड़ियों से अचानक धुआं उठा और फिर आग लग गई। आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल सका है।

धुआं और लपटें उठते देख पुलिस की टीम ने फायर डिपार्टमेंट को सूचित किया। चंद मिनटों में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं। आग काफी तेजी से फैली बाइक के टायर और सीट जैसी चीजों को आग की लपटों में अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 15 बाइक के जलने की खबर है।

कुछ ही देर में फायर डिपार्टमेंट की टीम रेसक्यू के लिए पहुंची। यहां एक गाड़ी ने लपटों पर पानी की बौछार की। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। थाने के करीब इस हिस्से में और भी गाड़ियां खड़ी थी आग पूरे एरिया में फैल सकती थी। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। शाम को इसी जगह के पास बाजार भी लगता है। हादसे वक्त यहां कोई भी नहीं था।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *