पेंगोलिन के शल्कों और जंगली सूअर के दातों के साथ तीन गिरफ्तार

पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वन प्राणियों की हत्या कर उनके अंगों की तस्करी करने वाला बड़ा गिरोह का सरगना सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंवर ने गुरुवार को बताया कि तस्करों का बड़ा गिरोह वन प्राणियों के अंगों को देश के नामचीन तांत्रिकों के पास लाखों रुपये की मोटी रकम वसूल कर उनके पास बेच दिया करते थे।

इस मामले में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने इन बदमाशों के पास से दुर्लभ वन प्राणी सालखपरी (पेंगोलिन) के करीब एक लाख रूपए मूल्य के शल्कों के अलावा जंगली सूअर के दो जोड़ी दांत, 3 मोबाईल फोन तथा 2 मोटरसाइकिल भी जप्त की हैं। उप पुलिस अधीक्षक कुंवर ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के तस्कर गिरोह का सुराग लगने आरोपी महिला के घर में दबिश दी गई थी।

यंहा पर वन प्राणियों के अंगों का जखीरा बरामद हुआ था। इस महिला से तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना सहित दो बदमाशों को हिरासत में लिया गया। जिनसे तांत्रिकों के पास वन्य प्राणियों के अंगों को बेचे जाने की बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सघन पूछताछ के बाद इन तस्करों के विरुद्ध वन्य प्राणी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.