रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहे। सीएम भूपेश दुर्ग के धमधा में कई अहम सौगातें दी है।
वहीं दुर्ग जिले के धमधा में हाईटेक फल एवं सब्जी मंडी के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ लंच भी किया। उन्होंने इस दौरान किसानों से उद्यानिकी फसलों की स्थिति के बारे में जाना। साथ ही उन्होंने किसानों से इस क्षेत्र में और भी बेहतर योजनाएं बनाने के लिए चर्चा भी की।
सीएम भूपेश बघेल ने किसानों से कहा कि आप लोगों ने जिस तेजी से उद्यानिकी फसलों के क्षेत्र में धमधा को नई पहचान दी है। उससे हमारा यह सपना शीघ्र ही मूर्त रूप लेगा।











