कांग्रेस के 30 से 40 विधायक संभल जाएं, CM भूपेश के बाद उनके पिता नंदकुमार बघेल ने दी नसीहत

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधायकों को लेकर एक सर्वे कराया है। इसमें 40 प्रतिशत से ज्यादा विधायकों की रिपोर्ट खराब बताई जा रही है। इस शुरुआती फीडबैक ने संगठन की चिंता बढ़ा दी है।

राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस के 35 से 40 विधायकों की टिकट खतरे में पड़ सकती है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों से कहा कि लगातार समीक्षा करने और विधायकों को स्वयं आत्मवलोकन करने की आवश्यकता है। सीएम भूपेश के बाद अब उनके पिता नंद कुमार बघेल ने भी कांग्रेस विधायकों को नसीहत दे डाली।

नंद कुमार बघेल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ’36गढ़ के सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड मेरे पास आ गया है। 36-40 mla संभल जाएं और ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और अपने क्षेत्र के लोगों का काम करेl आप विधायक तभी रहेंगे जब कार्यकर्ता खुश रहेंगे और जनता खुश रहेगी। जिंदाबाद विधायकों का नहीं अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का और जनता का होना चाहिए।’

नंद कुमार बघेल के इस पोस्ट के बाद कांग्रेसी विधायकों में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि विधायक अपनी सीट बचाने के लिए किस तरह से परफॉरमेंस सुधारते हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *