धरसीवां-इंसानों से अब कीमती जानवर हो गए यह पंक्ति अब कुछ लोगों पर फिट बैठ रहा है आपको बता दें कि ग्राम पंचायत चिखली में कुछ दिन सरपंच व उपसरपंच के द्वारा गौठान निर्माण के लिए गरीब के आशियाने अवैध कब्जा बताकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप अवैध कब्जे हटाने आग्रह किया था जिसके बाद ग्रामीणों को नोटिस थमा दिया गया जिसके चलते आज वहां निवासरत ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मकान न तोड़ने का आग्रह किया उन्होंने तहसीलदार को लिखित में बताया कि उनका मकान प्रधानमंत्री आवास व इंदिरा आवास के तहत बना है अब उसे सरपंच के द्वारा अवैध कब्जा बता कर तोड़ने के लिए नोटिस थमा दिया गया है ग्रामीणों ने कहा कि विगत 25 से 30 वर्षों तक वहां पर मकान बनाकर रह रहे हैं सरपंच के द्वारा गौठान निर्माण करने पंचायत प्रस्ताव कर आसपास के सभी मकानों को नोटिस थमा दिया है जबकि पूर्व सरपंच का कहना है कि गांव में गौठान निर्माण के लिए दूसरा जगह प्रस्तावित पास कर जगह चिन्हांकित किया गया था वही ग्रामीणों ने लिखित सरपंच के खिलाफ मनमाने ढंग से कार्य किए जाने की भी शिकायत की गांव में अवैध तरीके से तालाब में मिट्टी व रेत खुदाई कर तालाब को काफी गहरा कर दिया है जिससे खतरा बना है वही तहसीलदार ने कहा कि मामला देखने के बाद विधिवत कार्यवाही की जाएगी। 
2022-04-25











