रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जोन की 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसे लेकर प्रदेश में सियासत जारी है। सीएम भूपेश बघेल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है, तो वहीं आज ट्रेनों के रद्द होने पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी।
पीसीसी चीफ के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे डीआरएम ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इससे पहले सीएम भूपेश ने भी केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
इधर बालोद पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्रेनें रद्द होने और आम जनता को परेशानी होने पर कहा कि लोगों की सुविधाएं बढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए रेलवे मंत्रालय से बात करके इसका समाधान किया जाएगा।











