बिना इंजन एक किमी दौड़ गए मालगाड़ी के तीन डिब्बे, मची अफरा तफरी

शहडोल: यार्ड से रेलवे फाटक पुरानी बस्ती के बीच शनिवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब मालगाड़ी से अलग होकर तीन डिब्बे अचानक पटरी पर चल पड़े। रेलवे प्रबंधन की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। यहां पर बिना इंजन के मालगाड़ी के तीन डिब्बे चलना शुरू हो गए जो लगभग एक किमी चलने के बाद बिजली के खंभे से टकराते हुए पटरी से उतर गए।

बताया गया कि मालगाड़ी में सीमेंट लोड करके शहडोल तक लाया गया था। शहडोल के यार्ड में तीन डिब्बों को काट दिया गया था। यहां पर सामान उतारने के पहले ही डिब्बे पटरी से रेलवे फाटक की ओर पटरी से चल दिए। देखते ही देखते अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। बताया गया कि ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ने स्कीट जाम करने में लापरवाही की थी। बताया गया कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय पटरी खाली थी। जिससे बड़ा हादला टल गया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *