सीएम भूपेश बघेल ने ट्रैक्टर में सवार होकर की खेत की जुताई, लोगों को माटी की रक्षा की दिलाई शपथ

रायपुर। अक्ती तिहार पर माटी पूजन दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर के खेत में ट्रैक्टर लेकर जुताई करने लगे। इसके साथ ही वहां लौकी, कुम्हड़ा और तोरई के बीज लगाए और धान की भी बुआई की। इससे पहले खेत में ठाकुर देवता की पूजा-अर्चना कर सीएम ने खेती-किसानी के नए कामों की शुरुआत कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

कृषि विवि में अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस की शुरुआत की गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को माटी की रक्षा की शपथ दिलाई। सीएम कहा कि हमारी माटी, जिसे हम माता भुइयां कहते हैं, उसकी रक्षा करेंगे। हम अपने खेत, घरों, और बगीचों में जैविक खाद का उपयोग करेंगे। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे मिट्टी, जल और पर्यावरण की सेहत ख़राब हो। हम भूमि में रासायनिक और नुकसानदेह केमिकल का प्रयोग नहीं करेंगे।

कृषि महाविद्यालय सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन और जैविक दूध उत्पादन हेतु डेयरी का लोकार्पण भी करेंगे। यहां डॉपलर वेदर रडार की स्थापना का शिलान्यास भी होना है। वहीं प्रमुख फसलों की कृषि लागत की अध्ययन के लिए परियोजना, मिलेट्स की जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए अनुसंधान कार्ययोजना का शुभारंभ भी होगा। मुख्यमंत्री बघेल कृषि रोजगार मोबाइल एप भी लांच करेंगे। इसके अलावा किसानों को उन्नत बीज, बायो फर्टिलाइजर एवं कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *