मारपीट का आरोपी 7 साल बाद पकड़ाया रायगढ़ में, दर्री पुलिस ने की कार्यवाही

कोरबा। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा वारंटों को तमिली करने का विशेष अभियान चलाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। थाना दर्री में इन निर्देशों के परिपालन में सतत वारंटियों को पकड़कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दर्री पुलिस के द्वारा 7 साल से फरार स्थाई वारंटी लक्ष्मण सिंह पिता पद्मन सिंह निवासी कलमीडुग्गू को रायगढ़ जिले से पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी मारपीट के एक प्रकरण में वर्ष 2015 से फरार था। मामले में न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया था।
उल्लेखनीय है कि मजिस्ट्रेट नेहा उसेंडी कटघोरा के न्यायालय के आपराधिक प्रकरण क्रमांक 1787/15 के मामले का आरोपी लक्षमण सिंह विगत 7 वर्षाे से फरार था। जिसके संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि उक्त वारंटी छाल जिला रायगढ़ में अपने रिश्तेदारों के यहां छुपकर रह रहा है। सूचना पर दर्री पुलिस की टीम ने थाना छाल पुलिस से संपर्क कर वारंटी को उनके सहयोग से पकड़कर लाने में सफलता प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर चलाए जा रहे वारंट तामिली अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और बेच दर्री लितेश सिंह के मार्ग निर्देशन में दर्री पुलिस के द्वारा विगत दो माह में यह तीसरा स्थाई वारंट तामिल किया गया है। इस वारंटी को पकड़ने में आरक्षक रामस्वरूप कश्यप, शीतला उइके सैनिक हिमांशु तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *