तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, पूर्व सांसद के भतीजे सहित 4 लोगों की मौत

बिलासपुर। तखतपुर स्थित मोछ के पास शुक्रवार की रात 11 बजे तेज रफ्तार हाइवा ने मालवाहक आटो को टक्कर मार दी। हादसे में आटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पूर्व सांसद लखनलाल साहू के भतीजे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना रात करीब 11 बजे की है। मालवाहक आटो में सवार होकर चार लोग जा रहे थे। उसी समय मेन रोड में तेज रफ्तार हाइवा आ रहा था। तखतपुर के मोछ मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने आटो को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आटो सवार दो लोग उछल कर सड़क से दूर जा गिरे। वहीं, चालक और उसके बाजू में बैठे महेश कुमार साहू निवासी फरहदा आटो में फंसे रहे। इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दो लोगों का शव सड़क पर पड़ा था। जबकि, महेश का शव और गंभीर रूप से घायल आटो चालक को कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय ड्राइवर की भी मौत हो गई। देर रात तक अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस आटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। मृतक महेश पूर्व सांसद लखनलाल साहू का भतीजा था।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *